संजीव कुमार प्रजापति आसाम:- ऑयल इंडिया काउंसिल ऑफ टेक्निकल एडूकेशन ने गोलाघाट जिला के बगरीजें मेें स्थित गोलाघाट इंजीनियरिंग कॉलेज का सुकृति किया खारिज। इस बात की सूचना मिल ते ही कॉलेज में रहे छात्र-छात्राओं के बिच हाहाकार मच गया। उल्लेख की 2012 वर्ष में ही कॉलेज के निर्माण का काम शुरू हुआ था और 5 फरवरी को असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने उद्घाटन किया।

5 फरवरी को असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने उद्घाटन किया
प्राप्त जानकारी के अनुसार एआईसीटीई ने कॉलेज के कर्मचारी को 24 फरवरी मेें कोलकता बुलाकर कॉलेज के संदर्भ में तथ्य लिया और 4 मार्च को एक विशेष दलों ने कॉलेज में उपस्थित होकर परिस्थितियों का जायजा किया। इसके बाद मंगलवार को एआईसीटीई ने एक विभागीय पत्र के जरिए कॉलेज की सुकृति खारिज करने की जानकारी दी।
कॉलेज के छात्र-छात्राओं में चिंता का विषय बना
इंजीनियरिंग कॉलेज में पर्याप्त शिक्षक शिक्षिका, स्थाई अध्यक्ष, स्वास्थ्य सेवा तथा अनेक सुविधा न होने को लेकर एआईसीटीई ने कॉलेज का सुकृति खारिज किया। इस खबर से गोलाघाट तथा कॉलेज के छात्र-छात्राओं में चिंता का विषय बना हुआ हैं। कॉलेज के छात्र छात्राओं ने मुख्यमंत्री तथा शिक्षा विभाग को तुरंत इस कॉलेज का सुकृति करवाने तथा सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाने की मांग किया हैं। फिलहाल कॉलेज के छात्र छात्राओं का भविष्य अंधकार की तरफ जाते दिखाई दे रहा है।
विज्ञापन

