आरा:एनएच-30 पर सोमवार की देर रात आईएस आफिसर दीपक कुमार को स्काट पार्टी की एक स्कार्पियो अनियंत्रित ट्रक से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। जिसमें स्कार्पियो के चालक समेत पांच पुलिसकर्मी घायल हो गये। घायलों में दो हवलदार को गम्भीर चोटें आई। जिन्हें आरा के एक अस्पताल में दाखिल कराया गया है। गंभीर रूप से घायल दोनों हवलदार दरभंगा व बेगुसराय जिले के मूल निवासी है। खबर है कि भोजपुर जिला बल में कार्यरत जवान देर रात पटना से मोहनियां आईएस आफिसर दीपक कुमार को स्काट कर ले गये थे। लौटने के दौरान आरा-मोहनियां एनएच पर मलियाबाग के समीप स्कार्पियो गाड़ी को एक अनियंत्रित ट्रक ने साइड से ठोकर मार दिया। जिसमें हवलदार बाबर अली खान (50),सिपाही निरंजन कुमार (25) विनोद पंडित (52),तथा सिपाही शंकर कुमार (23) समेत चालक देवेन्द्र प्रसाद जख्मी हो गये। हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर भाग निकला। बाद में सभी घायलों को दावथ,रोहतास के एक निजी अस्पताल में प्राथमिक उपचार हेतु ले जाया गया। जहां से स्थिति को देख डाक्टरों ने गंभीर रूप से घायल हवलदार बाबर अली खान व विनोद पंडित को रेफर कर दिया। जिसके बाद दोनों को देर रात्रि में ही आरा लाया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है।
आरा स्काट पार्टी की स्कार्पियो अनियंत्रित ट्रक से टकराई,पांच पुलिसकर्मी घायल
![](https://biharpatrika.in/wp-content/uploads/2014/12/Accident-logo-300x215.jpg)