आरा में बम धमाका: बड़ी साजिश को अंजाम देने कोलकाता से आए थे आतंकी

पटना. बिहार के आरा जिले में आज सुबह आतंकियों ने बम विस्फोट किया. यहां स्थित हरखेन कुमार धर्मशाला के पास बम धमाका हुआ. घटना के बाद दो आतंकियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. इनमें से एक आतंकी बुरी तरह जख्मी है इसलिए उसे इलाज के लिए पास के अस्पताल ले जाया गया. वहीं दूसरे आतंकी को गुप्त स्थान पर ले जाकर पुलिस पूछताछ कर रही है. गिरफ्तार आतंकी का नाम जितेंद्र कुमार सिंह बताया जा रहा है. घटनास्थल पर पहुंचे पटना के आई जी नैय्यर हसनैन खान ने बताया कि बम लो डेंसिटी का था इसलिए ज्यादा नुकसान नहीं हुआ. पुलिस के मुताबिक आज सुबह 5 बजे कोलकाता से 5 संदिग्ध आतंकवादी आरा पहुंचे थे. पुलिस सूत्रों के मुताबिक ये आतंकी पेशेवर बैंक लुटेरे हैं. आरा पहुंचने के बाद आतंकी सीधे धर्मशाला चले गए. उनके कमरे में सामान रखने के दौरान यह ब्लास्ट हो गया है. बताया जा रहा है कि घटना के बाद तीन आतंकवादी वहां से फरार हो गए. इसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची घायल आतंकवादी को अस्पताल ले गई. उसके पास से पिस्तौल बरामद हुई है. आतंकवादी आरा में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के इरादे से पहुंचे थे. आपको बता दें कि पिछले महीने जनवरी में ही बोधगया को दहलाने की साजिश नाकाम हो गई थी. आतंकियों ने महाबोधि मंदिर परिसर के पास तीन जगहों पर विस्फोटक छुपा रखे थे. इसी बीच कालचक्र मैदान के 4 नंबर गेट के जेनरेटर के पास थरमस फटने की घटना हुई. इसकी आवाज सुनकर सुरक्षा में तैनात पुलिसवाले पहुंचे. पुलिस तलाशी के दौरान लावारिस हालत में एक बैग मिला. संदिग्ध वस्तु दिखने के बाद तत्काल बम निरोधक दस्ता को बुलाया गया. स्कैन करने पर पता चला कि इसमें विस्फोटक रखा हुआ है. इस तरह एक-एक कर तीन जगहों से विस्फोटक बरामद किया गया. विस्फोटक रखने वाले दो आतंकियों को कोलकाता से गिरफ्तार किया गया था इससे पहले 7 जुलाई 2013 को बोधगया में सीरियल बम ब्लास्ट हुए थे. इसको इंडियन मुजाहिद्दीन ने अंजाम दिया था. साल 2014 में पटना के गांधी मैदान में भी धमाके हुए थे. इसके बाद इंडियन मुजाहिद्दीन के कई आतंकियों को गिरफ्तार किया गया था. इसमें आईएम के संस्थापक यासीन भटकल के अलावा कई आतंकी शामिल थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *