पटना : आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव ने गुरुवार को अपना 68वां जन्मदिन मनाया। लालू ने 30 किलोग्राम से ज्यादा का केक काटा और सबसे पहले अपनी पत्नी राबड़ी को खिलाया। लालू को बर्थडे विश करने के लिए सीएम नीतीश कुमार भी पहुंचे। लालू के बर्थडे सेलीब्रेशन में उनका परिवार, दोस्त और कई नेता शामिल हुए। लालू ने बर्थडे केक काटने के बाद बीजेपी पर हमला बोला। लालू ने कहा, ‘हम लोगों ने तो अपना नेता चुन लिया है। अगर बीजेपी में दम है तो वह भी अपना नेता चुनकर मैदान में उतरे।’ लालू ने ये भी कहा कि उन्हें अपनी असली बर्थ डेट तो याद ही नहीं है, भाई ने जो डेट स्कूल में लिखवा दी- वही चली आ रही है। ये बातें कहने के ठीक पहले राबड़ी ने लालू को केक खिलाया। सीएम नीतीश कुमार ने भी लालू को केक खिलाकर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी।
आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव का 68वां जन्मदिन आज
