(रिपोर्ट – अनुभव )
आरक्षण की मांग को लेकर शनिवार को मोकामा प्रखंड के बरहपुर पंचायत में निषाद विकास संघ की ओर से अधिकार मार्च निकाला गया।अधिकार मार्च में शामिल सैकड़ों की संख्या में निषाद समुदाय के लोगों ने एकजुट होकर सरकार से एस सी, एस टी में शामिल करने की मांग की।
पूरे बरहपुर पंचायत में नारे लगाते हुए घूमने के बाद बरहपुर काली स्थान में सभा का आयोजन किया।सभा में निषाद विकास संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष ब्रह्मदेव चौधरी, पटना जिलाध्यक्ष प्रदुम्न निषाद, पटना जिला महिला उपाध्यक्ष शारदा देवी,युवा नेता अजय कुमार विंद, राधे कृष्ण विंद, हीरा लाल विंद सहित सैकड़ों की संख्या में निषाद समुदाय के लोगों ने भाग लिया।सबों ने पूरे राज्य में निषाद समुदाय को एकजुट होने की अपील की और आगे पटना में रैली कर सरकार को अपनी ताकत और एकता दिखाने की बात कही।