नई दिल्ली। आयकर विभाग द्वारा लालू प्रसाद यादव और परिवार से संबधित लोगों के 22 ठिकानों पर मारे गए आयकर के छापे से राजद प्रमुख भड़क गए हैं। उन्होंने ट्वीट करते हुए भाजपा पर हमला बोला है और कहा है कि वो किसी से डरने वाले नहीं है।
लालू ने अपने ट्वीट में लिखा है कि भाजपा को नए गठबंधन के साथी मुबारक हों। इस ट्वीट में नए गठबंधन से उनका इशारा किधर है यह समझने के पहले ही उन्होंने गठबंधन की मजबूती के दावे का भी ट्वीट कर दिया | उन्होंने लिखा कि लालू प्रसाद झुकने और डरने वाला नहीं है। जब तक आखिरी सांस है फासीवादी ताकतों के खिलाफ लड़ता रहूंगा।
उन्होंने अपने अलग-अलग ट्वीट में लिखा कि BJP में हिम्मत नही कि लालू की आवाज को दबा सके। लालू की आवाज दबाएंगे तो देशभर मे करोड़ो लालू खड़े हो जाएंगे। मै गीदड़ भभकी से डरने वाला नही हूं