आयकर छापे के तीसरे दिन मीडिया के सामने आये लालू प्रसाद यादव

lalu-prasad-yadav

आयकर छापे के तीसरे दिन मीडिया के सामने अपना पक्ष रखते हुए लालू प्रसाद यादव ने शुक्रवार को सीधे भाजपा पर हमला किया। उन्होंने कहा कि ‘भाजपा हमें पूरी तरह से बदनाम करने की साजिश कर रही है, यह सब उन्हीं की चाल है।’

आयकर छापों पर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, “वही तो पूछ रहे हैं आप से मीडिया का छापा था कि कुछ और था 22 जगह जो छापा पड़ा तो कहां पड़ा | कहां पर हुआ है छापा | दुर्भाग्य है इस देश का, छापे… छापे… लालू यादव… लालू यादव… कहां छापा पड़ा है | हम से जुड़ा हुआ तो आप भी हो अंबानी भी है सारा देश है आप हमारे खाता में क्यों डाल रहे हो | ये सब बीजेपी की साजिश है | मोदी को मालूम है कि हम ताकतवर हैं , हमअंगद हैं, सुनो बीजेपी वालों दिल्ली वालों हम उखाड़ कर फेंक दिया|”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *