मुंबई: फिल्मकार राजकुमार हिरानी और अभिनेता आमिर खान की फिल्म ‘पीके’ को रेनॉ स्टार गिल्ड अवार्ड्स 2015 में सर्वश्रेष्ठ फिल्म, निर्देशक, संवाद, साउंड मिक्सिंग की श्रेणी में पुरस्कृत किया गया। फिल्म को 100 करो़ड रुपए की कमाई करने के लिए भी विशेष अवॉर्ड दिया गया है। कार्यक्रम का आयोजन फिल्म सिटी के रिलायंस मीडियावर्क में रविवार रात को किया गया और इस समारोह में ‘पीके’ की झोली में सबसे अधिक अव\र्ड गए। फिल्म में आमिर खान और अनुष्का शर्मा ने मुख्य भूमिका निभाई है। फिल्म एंड टेलीविजन प्रोडयुसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया एंड विजक्राफ्ट इंटरनेशनल एंटरटेनमेंट ने 2014 के फिल्म एवं टेलीविजन की श्रेणी के अवॉर्ड घोषित किए हैं। अभिनेता शाहिद कपूर को ‘हैदर’ में उनके अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और प्रियंका चोप़डा को ‘मैरी कॉम’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का अवॉर्ड दिया गया। समारोह की मेजबानी हास्य कलाकार कपिल शर्मा ने अपने ही अंदाज में की और दर्शकों को हंसने को मजबूर कर दिया।
आमिर खान की फिल्म ‘PK’ को 5 पुरस्कार
