जब बोया पेड़ बाबुल का तो आम कहाँ से मिलेगा। उक्त बातें पूर्व समाजवादी नेता अमर सिंह ने कही। उन्होंने सपा और बसपा गठबंधन टूटने के बाद चुटकी लेते हुए उक्त बातें कही।
उन्होंने कहा कि जो बाप का नहीं हुआ वह बुआ का क्या होगा। अमर सिंह ने अखिलेश यादव को आधुनिक काल का कालिदास कहते हुए कहा की वो जिस डाल पर बैठते हैं उसे ही काट देते है।
गौरतलब है कि बीएसपी प्रमुख मायावती ने सोमवार को सपा के साथ गठबंधन तोड़ने का ऐलान किया। उन्होंने एक ट्वीट में लिखा, “आम चुनाव के बाद सपा का व्यवहार बीएसपी को यह सोचने पर मजबूर करता है कि क्या ऐसा करके बीजेपी को आगे हरा पाना संभव होगा ? जो संभव नहीं है। अतः पार्टी और आंदोलन के हित में अब बीएसपी आगे होने वाले सभी छोटे-बड़े चुनाव अकेले अपने बूते पर ही लड़ेगी।”
मायावती ने ट्वीट कर लिखा, “बीएसपी की अखिल भारतीय बैठक कल रविवार को लखनऊ में ढाई घंटे तक चली। इसके बाद राज्यवार बैठकों का दौर भी देर रात तक चलता रहा जिसमें भी मीडिया नहीं था। फिर भी बीएसपी प्रमुख के बारे में जो बातें मीडिया में आई हैं वे पूरी तरह से सही नहीं हैं। जबकि इस बारे में प्रेसनोट भी जारी किया गया था।’
साभार