ड्रामा क्वीन राखी सावंत एकबार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार वे अपने किसी विवादास्पद बयान या बोल्ड फोटोज़ को लेकर नहीं बल्कि एक सीन को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में राखी ने एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उन्हें ऑनस्क्रीन किस करने में दिक्कत आ रही थी. राखी अपनी आनेवाली फिल्म की शूटिंग कर रही हैं जिसमें वे मेन लीड रोल में हैं. बॉलीवुड में अपने बेबाक बयानों की वजह से अक्सर कॉन्ट्रोवर्सी में रहने वाली एक्ट्रेस राखी सावंत इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं। राखी ने फिल्म में किए किस सीन की चर्चा एक इंटरव्यू के दौरान की। राखी ने कहा कि उनके लिए किस सीन करना काफी कठिन था। वह इस सीन को करने के दौरान काफी अनकंफर्टेबल थीं। राखी ने बताया कि उन्होंने इस सीन को करने के लिए करीब 55 बार रीटेक भी लिए तब जाकर वह फिल्म के इस किसिंग सीक्वेंस को कर पाईं।
राखी बॉलीवुड की एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जो हर मुद्दे पर अपनी बेबाक राय दर्शकों के सामने रखने में हिचकती नहीं हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में राखी ने अपनी एक अनटाइटल्ड फिल्म के शूटिंग एक्सपीरिएंस को शेयर किया। उन्होंने बताया कि, ‘इस सीन को शूटिंग करते वक्त मैं टेंशन में थी. मैंने यह पहले कभी नहीं किया था. मैं असहज थी. मुझे आधी बोतल शराब पीनी पड़ी थी। मैं एक डांसर हूं और यह मेरे किरदार की डिमांड थी कि मैं यह करूं’। इस दौरान राखी ने यह भी बताया कि, ‘फिल्म साइन करने के दौरान मुझे इस सीन के बारे में नहीं बताया गया था। जब शूटिंग पर मुझसे इस सीन के लिए कहा गया तो मैंने उन्हें कहा कि यह सीन तो कॉन्ट्रैक्ट के टाइम नहीं बताया गया था। लेकिन निर्माता ने कहा कि यह आपके किरदार की डिमांड है। आप इसे कर लेंगी।