नई दिल्ली। देशभर के अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर हाईजैक अलर्ट जारी किया है। अलर्ट के मुताबिक आतंकी एयर इंडिया की फ्लाइट हाईजैक कर सकते हैं। दुबई और काबुल वाले विमानों पर खास नजर रखने को कहा गया है। ये अलर्ट बातचीत रिकॉर्ड करने के बाद जारी किया गया है जिसे काफी गंभीर बताया जा रहा है। कर्मचारियों की भी कड़ाई से जांच की बात कही गई है। साथ ही विदेशी यात्रियों पर पैनी नजर रखने की हिदायत दी गई है। गौरतलब है कि शनिवार शाम को कोलकाता में एयरइंडिया के दफ्तर में धमकी भरा फोन आया था जिससे बाद सुरक्षा एजेंसिया अलर्ट हो गई हैं। गणतंत्र दिवस के मौके पर भारत आ रहे अमेरिकी राष्ट्रपति को लेकर आतंकियों में बेचैनी है।
आतंकी एयर इंडिया की फ्लाइट हाईजैक कर सकते हैं:खुफिया एजेंसी
