पटना। राजधानी पटना में डीएसपी के ऑडियो क्लिप वायरल होने के मामले में बड़ी कार्रवाई सामने आई है। इस मामले मे दोषी डीएसपी को फिलहाल के लिए सस्पेंड कर दिया गया हैं। बता दे कि रविवार को को एक आडियो क्लिप वायरल हुआ था जिसमें डीएसपी साहब एक महिला से फोन पर गंदी बाते करते हु पाए गए थे। बता दे कि इस आडियो के वायरल होने के बाद इसका संज्ञान रविवार को राज्य पुलिस मुख्यालय ने लिया। सेंट्रल रेंज के पुलिस महानिरीक्षक एसके सिंघल इस मामले को लेकर जांच करने के आदेश दिए थे। एडीजी ने स्पष्ट कहा है कि दोषी पाए जाने पर डीएसपी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। एडीजी ने बताया कि ऑडियो क्लिप जो डीएसपी एसए हाशमी हैं उसमें वे एक युवती से ‘गंदी बात’ करते सुने जा सकते हैं। उन्होने कहा था कि इस क्लिप की जांच की जाएगी। फोरेंसिक लैब में भेजी जाएगी. डीएसप ने इस किल्प को जाली बताया है उनका कहना है कि यह किल्प लगभग डेढ़ महीने पुरानी है.और इस किल्प में जिस युवती की आवाज है उसको सामने लाया जाए. गौरतलब है कि पिछले साल हाशमी इंस्पेक्टर से प्रोन्नति पाकर डीएसपी बने थे।बताते चलें कि सूत्रों ने इस बारे में बताया है कि यह किल्प चलती कार में बनाई गई है कार राजा उर्फ बॉबी की बताई जा रही है. अशोक राजपथ में पायल रेस्टोरेंट के बगल में राजा का गल्र्स हॉस्टल हैं। वह वेश्यावृति और ड्रग्स के धंधे में संलिप्त हैं।
Related Posts
स्पेशल स्टोरी: कितना उचित है ममता बनर्जी का हठ ?
(अनुभव की बात,अनुभव के साथ) शारदा चिटफंड घोटाले में कोलकाता के पुलिस आयुक्त राजीव कुमार से पूछताछ में रोड़ा बने…
मुंगेर में फिर हुआ मिनी गन फैक्ट्री का पर्दा फास
मुंगेर/ब्यूरो, रणवीर सक्सेना डीआईजी मनु महाराज द्वारा प्रक्षेत्र में लगातार अवैध कारोबार के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है डीआईजी…
अगर आप घर बना रहे है तो काम की ख़बर है, जानें क्यों प्रदेश में बालू खनन एक जुलाई से तीन महीने के लिए होगा बंद
पटना : नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) की रोक के बाद हर साल की तरह इस साल भी प्रदेश की नदियों…