राज्यसभा और लोकसभा धर्मांतरण और कालेधन के मुद्दे पर हंगामा का आखडा बना रहा। आज सोमवार को दोनों सदन में इसी मुद्दे पर हंगामेदार रहा। कई बार संसद की कार्यवाही बाधित हुई। संघ प्रमुख मोहन भागवत के बयान को लेकर विपक्ष हंगामा कर रहा है गौरतलब है कि भागवत ने रविवार को कहा था कि अगर कोई अपने आप घर वापसी करना चाहे तो इसमें बुरा क्या है ये तो अच्छा काम है अगर किसी को बुरा लगता है, तो इसमें कुछ नहीं किया जा सकता। विपक्ष लगातार प्रधानमंत्री के बयान पर अड़ा हुआ है। इस बीच राज्य सभा में आज मुंबई हमले के साजिशकर्ता जकिउर रहमान लखवी को पाकिस्तानी कोर्ट द्वारा जमानत दिए जाने के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित हुआ।
आज राज्यसभा और लोकसभा धर्मांतरण और कालेधन के मुद्दे पर हंगामा का आखडा बना रहा।
![](https://biharpatrika.in/wp-content/uploads/2014/12/60342-mohan-500.jpg)