पटना :- पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने भाजपा महिला मोर्चा की ओर से अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस पर स्थानीय विद्यापति भवन में आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि लालू यादव अगर राबड़ी देवी के लिए ताजमहल बनवा दिए होते तो ज्यादा बेहत्तर होता मगर उन्होंने तो मज़बूरी में राबड़ी देवी को ताज पहना कर 7 साल में बिहार को बर्बाद कर दिया। कल विधान परिषद राबड़ी देवी के बयान कि ‘शाहजहां ने तो ताजमहल बनवाया मगर लालू जी ने तो एक कदम आगे बढकर एक महिला के सिर पर ताज रख दिया’ पर चुटकी लेते हुए श्री मोदी ने कहा कि उस समय अगर लालू जी के बच्चे जवान रहते तो वे राबड़ी देवी को नहीं बल्कि अपने बच्चों के सिर पर ताज रख देते। श्री मोदी ने कहा कि उमा भारती, विजय राजे सिंधिया, जयललीता तथा मायावती जैसी महिलाएं राबड़ी देवी की तरह मजबूरी में नहीं बल्कि अपने बूते मुख्यमंत्री का ताज पहनीं। आज की महिलाओं को मजबूर नहीं सशक्त बनाने की जरूरत है। उन्होने कहा कि राजद, जदयू और सपा ‘किन्तु, परंतु ’ लगा कर महिला आरक्षण विधेयक का हमेशा विरोध करती रही है। देश की जनता आज भी नहीं भूली है कि विधेयक पर चर्चा के दौरान राजद के सदस्य ने विधेयक की प्रति को टुकड़े-टुकड़े कर उसे सभापति के चेहरे पर फेंक दिया था। डा.राम मनोहर लोहिया तो सभी वर्गों की महिलाओं को पिछड़ा मानते थे मगर आज कथित समाजवादी नेताओं को तो ‘बॉब कट’ वाली कह कर महिलाओं का अपमान करने से भी परहेज नहीं हैं। भाजपा के 2014 के घोषणा पत्र और राष्ट्रपति के अभिभाषण तक में महिलाओं को संसद और विधान सभाओ में 33 प्रतिशत आरक्षण देने का संकल्प व्यक्त किया गया है और भाजपा अपने इस संकल्प को पूरा भी करेगी |
Related Posts
सवर्णों को 10 प्रतिशत आरक्षण संबंधी बिल लोकसभा में पास, 323 सांसदों ने किया समर्थन
नई दिल्ली: सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को 10 प्रतिशत आरक्षण देने के प्रावधान वाले ऐतिहासिक संविधान…
बिहार कंप्यूटर शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक आज 14 जून रविवार को संपन्न हुई
इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश महासचिव, प्रदेश उपाध्यक्ष सहित सैकड़ों कंप्यूटर शिक्षकों ने भाग लिया। महासचिव विनोद कुमार सिन्हा…
भारतीय वायुसेना के जांबाज विंग कमांडर “अभिनंदन” रिहा, पुरा देश “अभिनन्दन” के शौर्य से गौरवान्वित
भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन को रिहा कर भारत के सुपुर्द कर दिया गया है। एलओसी के उलंघन कर…