मध्य प्रदेश के पर्यटकों को पूर्वोत्तर भारत के दर्शनीय स्थलों की यात्रा करवाने के लिए आईआरसीटीसी पहली बार टूर पैकेज शुरू करने जा रहा है। पर्यटकों को गुवाहाटी, शिलांग, चेरापूंजी, काजीरंगा, दार्जिलिंग, गंगटोक की सैर कराई जाएगी। फिलहाल पर्यटकों की माँग पर इन स्थानों के लिए दो विशेष टूर पैकेज तैयार किए हैं। पहला टूर 20 सितंबर को इंदौर से इंडिगो एयर लाइंस की फ्लाइट से दिल्ली होते हुए जाएगा। आईआरसीटीसी के मैनेजर (टूरिज्म) डॉ. अच्युत सिंह ने बताया कि दूसरा टूर पैकेज 21 नवंबर को जाएगा। इसके तहत भोपाल से दिल्ली तक यात्रियों को शताब्दी एक्सप्रेस से ले जाएंगे। जबकि नई दिल्ली से गुवहाटी तक हवाई यात्रा करवाई जाएगी। दोनों टूर के लिए 30-30 सीटें रखी गई हैं।
आईआरसीटीसी मध्य प्रदेश के पर्यटकों को पूर्वोत्तर भारत के दर्शनीय स्थलों की यात्रा करायेगा
