योगापट्टी :- प0 चंपारण के योगापट्टी प्रखंड मे रविवार को आई आंधी-तूफान और बारीस से तबाह हुए सैकड़ो परिवार की मदद के लिए समाजसेवी लोग आगे आ गये है। सोमवार को समाजसेवी सह ऐलिसा कंपनी के डीलर शंभू प्रसाद ने बडहरवा चौमुखा छोटा चौमुखा कवलापुर वृता आदि गांवो मे पहुंचकर इस हादसे मे आहत हुए परिवारो की सुधी ली। मौके पर उन्होंने पीड़ित परिवारो के बीच घरेलू उपयोग के समानो सहित कंपनी के प्रोडक्ट ठंडा तेल बादाम का तेल और मसाला का पैक दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मानव की जीवन रक्षा तथा गरीब लाचार वृद्ध लोगो का सेवा करना ही उनके जीवन का मुख्य लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि जब भी इस तरह की प्राकृतिक आपदा प्रखंड क्षेत्रो मे आती है। वे अविलंब घटनास्थल पर पहुंच कर पीडितो को अपनी ओर अपनी ऐलिसा कंपनी की ओर से हर संभव मदद करते है। उन्होंने कहा कि जरूरत मंदो को भोजन के लिए खाना-पीना की व्यवस्था करने की बात कही। इधर दूसरी तरफ जिला पार्षद खुशबू, समाजसेवी राजन राज, मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष सचिन्दर् पाण्डेय उर्फ गुड्डू, जिला पार्षद गौरव कुमार उर्फ गुड्डू प्रसाद सहित भाजपा के कौशल पान्डेय राजद के कोदो हवारी आदि लोगो ने पीड़ित परिवारो को अविलंब सरकारी सहायता देने की प्रशासन से मांग की। इस मौके पर रमेश प्रसाद, नंदकिशोर प्रसाद, बृजेश कुमार, अशोक प्रसाद, भुलन ठाकुर, अरविंद ठाकुर आदि लोग उपस्थित रहे।
सतेंद्र पाठक