पटना : राजधानी पटना सहित राज्यभर में छठ पूजा के तीसरे दिन छठ व्रतियों ने अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को पहला अर्घ्य अर्पित किया. सूर्यास्त होने से कुछ घंटे पूर्व की गंगा नदी और तालाब के घाट छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं से अटी पड़ी थी.
लोग माथे पर दउरा लेकर घाट की ओर जाते दिखे. अर्घ्य के समय से कुछ देर पूर्व से ही छठ व्रती जल में खड़े होकर भगवान भास्कर की आराधना करते दिखे. अपनी मन्नतों को लेकर कुछ व्रती घर से नदी के घाट तक दंडवत होते हुए भी पहुंचे. इसी प्रकार घाटों को बेहतरीन ढंग से सजाया गया था.
वहां सुरक्षा की भी बेहतरीन व्यवस्था की गयी थी. सोमवार को खरना के बाद छठ व्रतियों का 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू हो जाता है. इसी क्रम में मंगलवार को आस्था के इस महापर्व में भगवान भास्कर को व्रतियों ने पहला अर्घ्य अर्पित किया. चारों ओर छठ पूजा के गीत से वातावरण गुंजायमान हो रहा था. व्रती भी छठ के गीत गा रहे थे.