दानापुर : मुस्तफापुर की रहने वाली केंद्रीय विद्यालय दानापुर की छात्रा को फोन कर अश्लील बात कर परेशान करने वाले दो छात्रों को ग्रामीणों ने मंगलवार को पकड़ लिया। उनका सिर मुंडवा कर गांव में घुमाया। फिर पुलिस के हवाले कर दिया, जबकि उनके अन्य चार साथी भाग निकले।
गिरफ्तार छात्रों में एक दानापुर का और दूसरा जहानाबाद का रहने वाला है। एक छात्र छात्रा के स्कूल में पढ़ता है। वहीं दूसरा छात्र छात्रा के फुफेरे भाई के साथ पटना के एक कोचिंग में पढ़ता है। वह छात्रा के फुफेरे भाई के माध्यम से उसके संपर्क में आया था।
अश्लील बात कर परेशान करने वाले युवक को सिर मुंडवा कर गांव में घुमाया

