अवगिल गांव देश के लिए मिसाल बना

avgil

शेखपुरा :- कोरमा थाने का अवगिल गांव पूरे देश के लिए मिसाल बन गया है | गांव की पूरी आबादी बैंकिंग व्यवस्था जुड़ गई है | गांव में लेन देन की पूूरी प्रक्रिया डिजिटल है | नोटबंदी के बाद कैश की किल्लत के कारण हो रही परेशानी को देखते हुए अवगिल गांव के लोगों ने कैशलेस सिस्टम से जुड़ने का एक सार्थक प्रयास की शुरुआत की| गांव के कॉमन सर्विस सेंटर के संचालक रंजीत कुमार ने डोर टू डोर संपर्क कर डिजिटल और कैशलेस व्यवस्था से होने वाले लाभ से लोगों को रूबरू कराया | रंजीत ने तीन महीने के भीतर साढ़े पांच सौ के करीब लोगों को बैंक खाता खोलकर पूरी आबादी को बैंकिंग व्यवस्था से जोड़ दिया | इसका असर ये पड़ा की गांव में लेन-देन की पूरी प्रक्रिया डिजिटल हो गई |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *