रविवार को यूथ फ़ॉर स्वराज के बैनर तले पटना के sk puri पार्क में शाम में 6 बजे युवायों का गुस्सा अलीगढ़ में हुए 3 साल की बच्ची की बेरहम हत्या के खिलाफ कैंडल मार्च सह आक्रोश मार्च निकाल के फूटा।
ये लड़कियों काफी गुस्से में थी और अपनो बातों को जोर शोर से रखा की सरकार के बेटों पढ़ाओ बेटी बचाओ के नारों के बीच आज नादान नवजात सुरक्षित नही है ।
लड़कियों में साक्षी ने गुस्से में कहा हम जनसंख्या में 2 नंबर है क्षत्रफल में 7 नंबर पे और रेप में नंबर वन। ये कैसा विकास है।
बहुत हुआ अब हम लोग चुप नही रहेगे हमे इंसाफ चाहिए। इतनी बर्बरता से हत्या कोई सोच नहि सकता।
लड़को ने भी कहा कि हम सब मिलकर लोगो को जागरूक करें और गुनाहगारों को कड़ी कड़ी से सजा दिलवाई जाए।
इस कार्यक्रम में शिवानी, साक्षी,प्रिन्सि, श्रेया, राजीव, विकास, अनुराग, प्रतीक्षा आदि ने भाग लिया।
Sk पूरी पार्क में वाक करने आये लोगो ने भी इसमे हिस्सा लिया।