बगोदर / गिरिडीह : – बगोदर थाना क्षेत्र के एनएच दो पर अलग अलग सड़क दुर्घटना में दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए | घटना लेकर बताया जाता हैं कि पहली घटना अहले सुबह बगोदर नीचे बाजार स्थित तेज रफ्तार से आ रही महेन्द्र एक्सयूवी कार संख्या जे एच12जी 8477 ने बाइक सवार को पिछे से जोरदार टक्कर मार दिया, जिसे बाइक दुर जा गिरा | दुर्घटना के बाद बाइक सवार चतरा जिला के लावा लौंग निवासी मनोज कुमार प्रजापति पिता कैलाश प्रजापति गंभीर रूप से घायल हैं, जहाँ स्थानिए लोगों कि मदद से बगोदर अस्पताल प्राथमिक इलाज हेतू भेजा गया ၊
इलाज के बाद चिकित्सकों ने गंभीर अवस्था को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पिएमसीएच धनबाद रेफर कर दिया गया၊ जबकि दुसरी घटना बेको मोड के पास आज्ञात वाहन के चपेट में आने से बाइक सवार विजय पाण्डे ( 45) बसिया थाना दारू जिला हजारीबाग निवासी गंभीर रूप से घायल हो गया जहाँ ग्रामीणों के सहयोग से एनएचआई के एम्बूलेंस से प्राथमिक इलाज के लिए मीना जेनरल अस्पताल भेजा गया जहाँ चिंता जनक स्थिति बनी हुई हैं |