बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर को मनोज वाजपेयी के रूप में नया गुरू मिला है | अर्जुन कपूर इन दिनों अपने पिता बोनी कपूर के बैनर तले बन रही फिल्म तेवर में मनोज वाजपेयी के साथ काम कर रहे हैं | फिल्म में अर्जुन एक कबड्ढी खिलाड़ी की भूमिका में हैं जबकि मनोज वाजपेयी ने बाहुबली का किरदार निभाया है |
बॉलीवुड में मनोज वाजपेयी बेहरतरीन अभिनेताओं में शुमार हैं | अर्जुन ने कहा, “मैं किसी से ताल मिलाने या बराबरी करने में विश्वास नहीं रखता हूं. मैं एक्टर इसलिए बना क्योंकि मुझे हर रोज कुछ न कुछ सीखना है और मैं सीख रहा हूं. मुझे खुशी है कि तेवर की शूटिंग के दौरान मुझे मनोज के रूप में एक गुरू मिला है.” |