सत्येन्द्र कुमार पाठक
बेतिया। प0 चंपारण के बेतिया विपिन उ0 विधालय में मन्त्रीमण्डल सचिवालय( राज्य भाषा) समन्वय विभाग बिहार द्वारा आयोजित अराजपत्रित/ राजपत्रित कोटि के लिये वर्ष 2017 की प्रथम अर्धवार्षिक विभागीय परीक्षा शांतिपूर्ण सम्पन्न हुई। इसके तहत हिंदी टिप्पणी एवं प्रारूपण विषय की दो घण्टे की परीक्षा हुई जिसमे प0 चंपारण जिला के विभिन्न कार्यालयों में कार्यरत कुल नामांकित 799 परीक्षार्थियो में से 645 उपस्थित हुये। इस परीक्षा का संचालन जिला प्रशासन अंसार अहमद को केन्द्राधीक्षक एवं निदेशक डीआरडीए तारिक इकबाल को प्रेक्षक बनाया गया था। परीक्षा को सुगमतापूर्वक संचालित करने हेतु जिला स्तरीय पदाधिकारी को वीक्षण कार्य के दायित्व का निर्वहन करने वालो में डीएम, एसएफसी सन्तोष कुमार आदि सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस परीक्षा के संचालन में समाहरणालय के स्थापना/ सामान्य शाखा के पदाधिकारी / कर्मी द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।