अमेरिका में जानलेवा बीमारी इबोला का दूसरा मरीज मिला है। यह टैक्सास के डलास में स्वास्थ्यकर्मी है। वह अमेरिका में इबोला के पहले मरीज थॉमस एरिक डंकन के इलाज में शामिल था। डॉक्टरों ने बताया कि शुरुआती जांच में इबोला की पुष्टि हुई है। इस स्वास्थ्यकर्मी को शुक्रवार रात को हलका बुखार आया। इसके बाद इसे आइसोलेशन में रखकर जांच और इलाज शुरू किया गया है। उसकी पहचान गोपनीय रखी गई है। टैक्सास के हेल्थ कमिश्नर डॉ डेविड लेके ने कहा, ‘इबोला का दूसरा मामला सच्चाई है। इसके फैलाव को रोकने के लिए कई टीमें काम में जुट गई हैं। मरीज से बातचीत कर उसके संपर्क में आए लोगों का पता लगाया जा रहा है।
अमेरिका में इबोला का दूसरा मरीज मिला
