वॉशिंगटन
पश्चिम अफ्रीकी देशों में हजारों लोगों को अपना शिकार बना चुका इबोला वायरस अब अमेरिका पहुंच चुका है। अमेरिका के सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेन्शन के प्रवक्ता ने बताया कि लाइबेरिया से आए एक शख्स की जांच करने पर उसे इबोला वायरस से संक्रमित पाया गया। यह मामला अमेरिका के टेक्सास सिटी का है। अधिकारियों ने उसकी आइडेंटिटी और उम्र की जानकारी देने से इनकार किया है। गौरतलब है कि डब्ल्यूएचओ के अनुसार, इबोला से पश्चिम अफ्रीका के पांच देशों में 3,091 लोगों की मौत हो चुकी है। इस वायरस से अबतक 6,574 लोग संक्रमित हो चुके हैं।
अमेरिका में इबोला का मरीज पाया गया
