समाजवादी पार्टी के प्रमुख मुलायम सिंह यादव से पंगा लिए वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर को उत्तर प्रदेश सरकार ने स्सपेंड कर दिया। टकराव में उलझे और इस लड़ाई को केंद्र तक ले जाने वाले वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर को मुलायम के बेटे अखिलेश सरकार ने स्सपेंड कर दिया। इससे पहले पुलिस महानिरीक्षक रैंक के अधिकारी ठाकुर ने केन्द्रीय गृह मंत्रालय से संपर्क कर अपने खिलाफ दायर रेप के मामले की सीबीआई जाँच कराने की माँग की थी। ठाकुर ने मुलायम द्वारा धमकी दिये जाने की शिकायत पुलिस में भी दर्ज करायी है। सस्पेंड करने को लेकर सरकार ने दिए कई बहाने लखनऊ में जारी की गयी।
अमिताभ ठाकुर को उत्तर प्रदेश सरकार ने स्सपेंड किया।
