प्रीतम सुमन अमरपुर (निसं)
बिजली विभाग की लापरवाही से आम जनता एवं उपभोक्ता गण परेशान दिख रहे हैं । बिजली विभाग के अफसरान अपनी लापरवाही से जनता को चैन से रहने नहीं देते हैं। यह सरकारी अफसर कभी मीटर का कमी, कहीं बिजली बिल अत्यधिक, कहीं बिजली बिल नहीं आ रही है, कहीं बिजली बिल में सुधार का नाटक रच कर आम उपभोक्ताओं को खासे परेशान कर रहे हैं ।
बिजली विभाग की लापरवाही से आम जनता परेशान
आज तक बिजली विभाग के कर्मी कभी भी अपने ऊपर ब्लेम नहीं लेते हैं कि हमारी विभाग की कमी/लापरवाही है या अधिकारी कम है या कुछ और असुविधा के कारण ऐसा हो रहा है। आखिर कब तक जनता इन सभी समस्याओं को लेकर बिजली विभाग के कार्यालय का चक्कर लगाते रहेंगे।ताजा मामला नगर पंचायत के वार्ड नं नौ निवासी युवा नेता सन्नी कुमार साह के साथ घटित हुई है।
बिजली चोरी कर जलाने का आरोप
मामले को लेकर युवा नेता ने बताया बीते कुछ दिनों से बिजली विभाग के अधिकारियों ने मुझ पर झूठा केस फाइल किया है ।जिसमें बिजली चोरी कर जलाने का आरोप है। जबकी आज तक मैंने कभी अपने नाम से बिजली कनेक्शन लिया ही नहीं है तो मुझ पर बिजली चोरी का आरोप कैसे लगाई गयी । इन्होंने बताया कि बिजली कनेक्शन मेरे मां के नाम से है और उस बिजली का मैं नियमित भुगतान कर रहा हूं जिसका बिल मेरे पास है तो फिर यह झूठा आरोप क्यों?
बिजली विभाग के पदाधिकारीयों ने मागी रिस्बत
आगे इन्होने बताया कि जब उक्त बातों को लेकर बिजली विभाग के पदाधिकारीयों के पास गया और पूछा आखिर मुझ पर झूठा केस क्यों किया गया है तो उन्होंने कहा ₹10000 दे और आपका इस केस से नाम हटा दूंगा मैंने कहा जब मैंने कुछ गलत किया ही नहीं तो मैं आपको पैसे क्यों दूं तो अधिकारी भड़क गए और कहा आपको जो करना हो करें।
नेता सन्नी कुमार साह के साथ नाइंसाफी
इन्होंने बताया कि मैं आज तक समाज के गरीब तबके के लोगों की नि:स्वार्थ सेवा करता आ रहा हुं।लेकिन आज खुद मेरे साथ नाइंसाफी हो रही है ।कुछ भ्रष्ट अधिकारियों की वजह से आम लोग परेशान हैं।जरूरत है सभी लोगों को एकजुट होकर इन भ्रष्ट अधिकारियों को सबक सिखाने की।तभी एक स्वच्छ समाज का निर्माण हो सकता है।
विज्ञापन