प्रीतम सुमन की रिपोर्ट क्षेत्र के डुमरामा गांव स्थित न्युटन इंटरनेशनल स्कूल ने गरीब एवं असहाय छात्र -छात्राओं को नि:शुल्क शिक्षा देने का बीड़ा उठाया है। जिसके तहत कलकत्ता एवं भागलपुर के अनुभवी शिक्षकों व शिक्षिकाओं के द्वारा करीब छ:सौ छात्र एवं छात्राओं को गुणवत्ता पुर्ण शिक्षा नि:शुल्क दे रहे हैं। साथ ही दुर दराज के ग्रामीण क्षेत्रों से छात्रों को आने जाने के लिए बस सेवा भी मुफ्त दिया जा रहा है ।
गुणवत्ता पुर्ण शिक्षा देना हमारी पहली प्राथमिकता: प्रो अनंत दास
एक तरफ बड़े -बड़े प्राईवेट स्कूलों को कोर्ट के द्वारा गर्मी छुट्टी में फीस नहीं लेने की हिदायत दी गयी है और कई प्राईवेट स्कूल तो फीस के नाम पर अभिभावकों से मोटी रकम वसुल रहे हैं। ऐसे में न्युटन इंटरनेशनल स्कूल गरीब छात्रों को मुफ्त बस सेवा के साथ -साथ मुफ्त शिक्षा दे रहे हैं जो काबिले तारीफ है ।
हर गरीब व्यक्ती का सपना पूरा तरफ इक कदम
मौके पर स्कूल के संस्थापक सह प्राचार्य अनंत दास ने बताया कि हर गरीब व्यक्ती का सपना होता है कि अपने बच्चों को इंगलिश मिडियम स्कूल में अच्छी तालिम दिलायें लेकिन गरीबी के कारण बच्चों को अच्छी स्कूलों में पढ़ाने का सपना मां -बाप के सीने में दफन हो जाता है , न्युटन इंटरनेशनल स्कूल वैसे मां बाप के सपनों को पुरा करने का प्रयास कर रही है। इन्होंने बताया स्कूल में एलकेजी से अष्टम तक का क्लास चल रही है और सीबीएसई पैटर्न की पढ़ाई किया जा रहा है। विधालय में पंद्रह शिक्षक एवं शिक्षिका पदस्थापित हैं।छात्र एवं छात्राओं की सुविधा का पुरा ख्याल रखा गया है। जिसमें शुद्ध पेयजल के साथ – साथ शौचालय आदी शामिल हैं ।
बिहार सरकार से मदद की उम्मीद
इन्होंने बताया कि कमरे की कमी के वजह से ज्यादा छात्रों का नामांकन नहीं हो पा रहा है। अगर जिला पदाधिकारी, शिक्षा पदाधिकारी एवं बिहार सरकार कुछ मदद करे तो अमरपुर प्रखंड के ज्यादा से ज्यादा छात्रों को विधालय में नामांकन के साथ -साथ पढ़ाई कराई जा सकती है। इन्होने बिहार सरकार एवं उच्च अधिकारियों से स्कूल भवन निर्माण कराने में आर्थिक मदद की अपील किया है.
विज्ञापन