अभिशप्त बिहार……

: हिमांशु नारायण :

avisapt-bihar

आज के बिहार बन्द ने सबसे पहले तो यह याद दिला दिया कि लालू जी की राजनीति जिस प्रकार की थी वैसी ही है और आगे भी रहेगी जबकि वक्त बदल चुका है और उनके दोनों बेटे आगे बढ़कर पार्टी की कमान हाथ में लगभग ले ही चुके हैं । भविष्य में भी कानून सम्मत, शांति प्रिय व्यवस्था की उम्मीद राजद से करना बेवकूफी ही होगी ।
ज्यादा आश्चर्य है नीतीश सरकार के कार्य कलापों पर….. समझ के बाहर है कि सरकार कर क्या रही है । लोग विशेषकर, गरीब भूखों मरने पर मजबूर हैं और यह उन्हें बातों में घुमाने में लगी है । लंबे समय से यह समस्या बनी हुई है लेकिन नीतीश सरकार इस गम्भीर मसले को सुलझाने में सफल नहीं हो पाई है ।
two-stickmen-hi
बिहार में उद्द्योग धंधा के नाम पर वास्तविकता में कुछ है नहीं और यह स्थिति नब्बे के दशक के लालू राज से चली आ रही है । ले दे कर गृह निर्माण उद्द्योग चल रहा है क्योंकि जनसंख्या बढ़ती जाती है और सर पर छत अत्यावश्यक है । लालू राज में पहले अपार्टमेंट्स के निर्माण में अप्रत्याशित वृद्धि हुई थी क्योंकि कानून व्यवस्था की हालत ऐसी हो गयी थी कि अकेले घर बना कर रहने की कोई कल्पना नहीं करता था । घर बनना शुरू हुआ नहीं कि रंगदारी टैक्स की मांग शुरू हो जाती थी ।
इसी सरकार में कुछ वर्ष पहले भेद खुला था कि नक्शा में आर्किटेक्टों द्वारा गलत तरीके से भवन बनाये गए थे और इस व्यवस्था को ठीक करने के लिए वर्षों लग गए जिसकी वजह से निर्माण कार्य लंबे समय तक बन्द रहा और अब यह बालू के नाम पर निर्माण कार्यों में रुकावट । यह वो उद्द्योग है जिसमें मजदूर वर्ग की अधिकता होती है और इसके रुकने का मतलब है लाखों गरीब परिवारों के सामने कमाने-खाने के लाले पड़ने।
iso
मेरी अपनी समझ है कि नीतीश जी मुख्यतः इस बात पर ही अपना सारा फोकस बनाये रहते हैं कि किस प्रकार वो लालू जी को समुचित जबाब दे कर, उन्हें कमजोर करते हुए खुद को सही ठहरायें । बोलें या नहीं, अंदर से वो भी जानते हैं कि उनका पहले भाजपा से अलग होना और एक बार फिर से वो ही चाल चलते हुए लालू जी से अलग हो कर भाजपा के साथ सरकार बनाने को आमजन ने स्वीकार नहीं किया है, उन्हें एक नीतिगत राजनीतिज्ञ के रूप में मानने को तैयार नहीं है ।
alcohol-freeलालू जी को कमजोर बनाने के चक्कर में पहले नीतीश सरकार ने उनसे जुड़े उन लोगों पर कार्रवाई की जो सरकार की नजर में शराब के धंधे में थे और अब चूकि नीतीश जी की जानकारी के अनुसार लालू जी के लोग बालू खनन के क्षेत्र में भी ज्यादा हैं तो बालू खनन पर ही रोक लगा दिया । नीतीश जी दीवाल पर लिखी इबादत को पढ़ने में बिल्कुल फेल हुए हैं कि एक तरफ जहां शराबबंदी ने माफियाओं को पैदा किया है, घर घर शराब पहुंच रहा है तो दूसरी तरफ निर्माण उद्द्योग पर रोक लगा कर पता नहीं कितने घरों को चूल्हा बन्द रखने को मजबूर किया गया है ।
o-asking-questions-facebook
यह प्रश्न भी लाजिमी है कि पूर्व जानकारी के बाद भी सरकार क्या करती रही कि लोगों की मौत तक इस बिहार बन्द की वजह से हुई….. मौत का मुआवजा पैसा नहीं हो सकता मुख्यमंन्त्री जी, काश आपकी सरकार इतनी असंवेदनशील नहीं हुई होती । आवास, स्वास्थ्य और शिक्षा ये प्राथमिक आवश्यकताएं होती हैं और इन तीनों विषयों पर नीतीश सरकार बुरी तरह से फेल हुई है ।
(आलेख में व्यक्त विचार लेखक के निजी हैं)
ADV.
dtc-add-web

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *