बताया जा रहा है कि अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा अब एक लोकप्रिय ब्रांड की जींस का प्रचार करते नजर आएंगे। उन्हें डेनिम वियर ब्रांड पेपे जींस का एंबेसडर बनाया गया है वह स्प्रिंग समर 2018 के ब्रांड अभियान ‘मेड टूक्रीएट’ में दिखाई देंगे। अभिनेता बेहतरीन और प्रतिष्ठित केजुअल वियर ब्रांड से जुड़कर बेहद खुश हैं।
पेपे जीन्स इंडिया के प्रबंध निदेशक कविंद्र मिश्रा के मुताबिक, सिद्धार्थ की लोकप्रियता, ब्रांड के प्रति आकर्षण, शानदार व्यक्तित्व और युवाओं के साथ जुड़ाव उनके ब्रांड को और आगे बढ़ाने के लिए मुफीद है। इस करार के साथ, सिद्धार्थ एश्टन कुचर, क्रिस्टियानो रोनाल्डो, केट मॉस, सिएना मिलर और कारा डेलेविंग्ने जैसे नामी गिरामी वैश्विक कलाकारों की सूची में शामिल हो चुके हैं, जो वर्षो से इस ब्रांड के लिए मॉडलिंग कर रहे हैं।
न्यूज स्त्रोत आईएएनएस