अभिनेता के तौर पर खास पहचान बना चुके हैं मंजीत सिंह राजपूत..,

अनूप नारायण सिंह:-
जाने माने अभिनेता मंजीत सिंह राजपूत अभिनय की दुनिया में अपनी खास पहचान बना चुके हैं लेकिन उन्हें इस कामयाबी को पाने के लिये अथक परिश्रम का सामना भी करना पड़ा है। बिहार के सारण जिले के सोनपुर थाना के सोनपुर गांव में जन्में मंजीत सिंह के पिता रामा शंकर सिंह और मां मालती देवी घर के सबसे छोटे बेटे और लाडले को इंजीनीयर बनाने का ख्वाब देखा करती थी। बचपन के दिनों से ही मंजीत की रूचि गीत-संगीत और अभिनय की ओर थी और वह स्टार बनने का सपना देखा करते । मंजीत ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा मैक्सेवेल एकेडमी सोनपुर से की जहां उन्होंने मैट्रिक तक की पढ़ाई पूरी की। इस दौरान मंजीत ने स्कूल में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में
अभिनय किया जिसके लिये उन्हें काफी सराहना मिली।
    मैट्रिक की पढ़ाई पूरी करने के बाद आंखो में बड़े सपने लिये मंजीत दिल्ली आ गये जहां उन्होंने स्नातक की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद मंजीत सिंह एवेंट कंपनी के साथ जुड़ गये। इवेंट कंपनी में काम करने के दौरान उनकी रूचि अभिनय की ओर हो गयी। मंजीत ने रंगमंच का रूख किया और कई नाटकों में अपने अभिनय का जौहर दिखाया और अपनी दमदार अदायगी से लोगों का दिल जीत लिया। मंजीत का कहना है कि विचारों को प्रकट करने का माध्यम रंगमंच से और कुछ बेहतर नहीं हो सकता है। अपनी अभिव्यक्ति लोगों तक पहुंचाने का इससे बेहतर कोई साधन हो ही नहीं सकता। युवा सबसे ज्यादा रंगमंच पर आकर्षित होते हैं। अंदर की छटपटाहट नाटक द्वारा ही व्यक्त हो सकती है। फिल्मों एवं टीवी में जाने का मार्ग रंगमंच से ही होकर गुजरता है। रंगमंच ऐसी विधा है इसमें प्रवेश करने वाला कोई भी कुछ हासिल करें या न ..करें। वह एक अच्छा इंसान जरूर बन जाता है। यहां समाज में हो रहे परिवर्तन को नजदीक
से देखा जा सकता है। मानवता की डोर मजबूत होती है।
   
ऋतिक रौशन से प्रभावित रहने के कारण मंजीत अभिनय की दुनिया में अपना नाम रौशन करना चाहते थे इसी को देखते हुये वह आंखो में बड़े सपने लिये वह वर्ष 2012 में मायानगरी मुंबई चले गये। इस दौरान उन्होने कुछ नाटकों में
भी काम किया। इसी दौरान मंजीत की मुलाकात निर्माता धनंजय सिंह मासूस से हुयी जिन्होने उनकी प्रतिभा को पहचाना और उन्हें चैनल जी पुरवइया के सीरियल दबंग चुनरिया में काम करने का अवसर दिया। सीरियल में मंजीत के
अभिनय को दर्शकों ने बेहद पसंद किया। मंजीत ने इस सीरियल में लीड अभिनेता के तौर पर 130 एपिसोड में काम किया।
वर्ष 2013 मंजीत सिंह राजपूत के करियर के लिये अहम मोड़ साबित हुआ। मंजीत को हिंदी फिल्म स्पार्क में रजनीश दुग्गल ,संजय मिश्रा ,आशुतोष राणा और गोविंद नामदेव जैसे सितारों के साथ काम करने का अवसर मिला। मंजीत ने अपने दमदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया।जल्द ही अभिनय की दुनिया में मंजीत की पहचान बन गयी और उन्होंने सोनी टीवी पर क्राइम पेट्रोल ,सब टीवी पर धत्त तेरे की , दंगल पर क्राइम एलर्ट, डीडी वन पर पलटन , सहारा वन पर हमने रब को देखा है जैसे सीरियल में काम कर अपने अभिनय का जौहर दिखाया।
 
वर्ष 2016 में मंजीत सिंह राजपूत को कॉमेडी हिंदी फिलम झटका जरूरी है में काम करने का अवसर मिला। फिल्म जल्द ही रिलीज की जायेगी।मंजीत आज अभिनय की दुनिया में अपनी पहचान बना चुके हैं।मंजीत ने अपने करियर के
दौरान रोमांटिक और कॉमेडी किरदार निभाये हैं। मंजीत की ख्वाहिश सिल्वर स्क्रीन पर एक्शन किरदार निभाने की है। मंजीत को अभिनय के साथ ही डांस की भी गहरी रूचि है। वह अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता के साथ ही अपने बड़े भाई अभिमन्यू सिंह को भी देते है जिन्हें हर कदम उन्हें सपोर्ट किया है। मंजीत अपनी सफलता का मूल मंत्र इन पंक्तियो में समेटे हुये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *