वह बेपनाह हुस्न की मल्लिका है वह शोख है वह नजाकत से भरी हुई है इल्म की दौलत है उनके पास हुनरमंद इनके हाथों को कुदरत ने बड़ी खूबसूरती से पीड़ित मानवता की सेवा करने का दायित्व सौंपा है पेशे से डॉक्टर हैं पर इन दिनों अभिनय के क्षेत्र में एक बड़ा नाम बन कर उभर रही नाम है डॉक्टर माही खान।
सच ही कहा गया है कि इंसान अगर अपनी मंजिल को पाने के जुनून में लग जाए तो तमाम कठिनाइयों के बावजूद अपनी मंजिल को पा ही लेता है। इस कहावत को वास्तविकता के धरातल पर अक्षर से सत्य सिद्ध कर दिखाया है बिहार के चंपारण कि डॉक्टर माही खान ने। भोजपुरी फिल्म बबली की बारात में नजर आने वाली अभिनेत्री डॉक्टर माही खान चिकित्सक एंकर इवेंट ऑर्गनाइजर के तौर पर उत्तर बिहार में बड़ा नाम है। चंपारण की इस बेटी ने बतौर एंकर दूरदर्शन में कई सफल कार्यक्रमों का संचालन किया है साथ ही साथ समाज सेवा के क्षेत्र में भी उन्होंने कई उल्लेखनीय कार्य किया है। एक साधन संपन्न परिवार से आने वाली डॉक्टर माही खान एक चिकित्सक होने के बावजूद रुपहले पर्दे की ओर रुख किया है तथा बतौर अभिनेत्री दो भोजपुरी फिल्मों में नजर आने वाली पहली फिल्म बबली की बारात जल्द ही प्रदर्शित होने वाली है माही बताती है कि ढाका में अपना सुविधा संपन्न हॉस्पिटल भी खोलने की योजना बना रही है अपने क्षेत्र में आने के सवाल पर उनका कहना है कि अगर आपके अंदर टैलेंट है दुनिया के सामने आना चाहिए बेपनाह हुस्न की मल्लिका इस अभिनेत्री ने पहले पदार्थ से पूर्व ही खुद को चर्चा के केंद्र बिंदु में ला खड़ा किया है। बिहार की बेटी होने पर गर्व का अनुभव करने वाली डॉक्टर माहिती कि आज बेटियां किसी भी क्षेत्र में कम नहीं बिहार जैसे परंपरावादियों रूढ़िवादी प्रदेश में अगर वीडियो के अंदर टैलेंट है तो वह उन बेटियों को भी आगे बढ़ने में हर संभव मदद करेंगी फिलहाल कई सारी फिल्मों के ऑफर इनके पास है किंतु यह दमदार रोल वाली फिल्मों का ही चयन कर रही हैं |
विज्ञापन