अभिनय एक जुनून – रविकांत सिंह

रविकांत सिंह नालंदा के चंडी,  मुबारकपुर  गांव में फ्रीडम फाइटर श्री बिंदा सिंह के घर सातवें पुत्र हैं। रविकांत स्कूल के दिनों से ही स्कूल,गांव में नाटकों में अभिनय में दिलचस्पी लेते रहते थे। फिर ये पटना आकर इप्टा,मंच,राग,प्रेरणा आदि नाट्य संस्थाओं से जुड़े फिर घर के लोगों का दबाव के कारण सिविल सेवा के तैयारी करने दिल्ली गये वंहा भी ये अभिनय से जुड़ गए। फिर पटना आकर प्ले,करने लगे और आज रविकांत राज्य,देश में एक सम्मानित रंगकर्मी अभिनेता के रूप में जाने जाते हैं। रविकांत ने देश के सबसे बड़े समारोह “भारत -रंग महोत्सव में भी तीन प्रस्तुति कर चुके हैं।

इन्होंने ने कई प्रस्तुतियों में अभिनय किया है। जैसे-दस दिन का अनशन(सोलो परफॉर्मेन्स) रक्तकल्याण, द जनपथ किस,एक था गधा उर्फ अलादाद खां, साला में तो साहब बन गया,महुआ,कहते हैं जिसको प्यार,गबरघिचोर इन चौक सर्कल,आहुति,मैं बिहार हूँ,मुझे कहाँ ले आये हो कोलंबस,सदाचार का ताबीज़,उमराव जान आदि | इन्होंने ने सीरियल “गज़ब है” में zee purwaiya में 18 एपिसोड किया, बढ़ता बिहार,निखरता बिहार जो dd bihar पे चला उसके लिए 8 एपिसोड anchoring kiya, dd bihar के लिए टेलीफिल्म प्रेम का प्रतिदान ,मृगतृष्णा आदि में लीड रोल निभाया। टेलीफिल्म “ललका गुलाब में लीड रोल किया | वाल- विवाह पर ऐड फ़िल्म किया,यूनिसेफ के लिए टेलीफिल्म जन्म मृत्यु प्रमाण- पत्र   किया।

Advertisement

रविकांत बिहार सरकार के कई आयोजनों में जैसे  पटना फ़िल्म फेस्टिवल2016,शार्ट एंड डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म फेस्टिवल,फ़िल्म अभिनय कार्य शाला,फ़िल्म मेकिंग कार्यशाला,आदि के कन्वेनर भी रहे हैं। रवि ने हाल ही में हिंदी फिल्म The Jinx में हीरो को भूमिका की है जो जल्द ही रीलीज़ होगी। रवि बिहार का कला के क्षेत्र में बिहार सरकार द्वारा 2015 में भिखारी ठाकुर  युवा सम्मान से सम्मानित किया गया है जो पूरे बिहार से एक कलाकार को दिया जाता है जो राज्य कला सम्मान है। 2017 में इनको राज्य का प्रसिद्ध पुस्तकमेला जो CRD द्वारा आयोजित होता है जिसकी धमक पूरे देश में है इसमें भी प्रति वर्ष एक कलाकार को दिया जाता है भिखारी ठाकुर सम्मान ये सम्मान आयुक्त पटना कमीश्नर के हाथों और पूर्णिमा शेखर सिंह के हाथों दिया गया।

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *