पटना- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विशेष राज्य के दर्जे की मांग का समर्थन करते हुए बिहारी बाबू यानि पटना साहिब से भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा है कि बिहार विशेष राज्य के लिए डिजर्व करता है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने तो स्पेशल पैकेज की बोली लगाई थी। शत्रुघ्न सिन्हा आज पटना में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मिलने उनके आवास पहुंचे थे। अपने चुनाव लड़ने के संबंध में पूछे जाने पर शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि समय आने पर ही पता चलेगा कि किस पार्टी से लड़ेंगे। इसके लिए इंतजार कीजिए। वहीं कुछ दिनों पहले शत्रुघ्न सिन्हा ने पीएम मोदी से अपने संबंध को लेकर कहा था कि मोदी जी हमारे और देश के प्रधानमंत्री है। इसके साथ ही साथ वो हमारे पुराने साथी और मित्र हैं। हम हमसफर भी रहे हैं। अगर हम कोई बात करते हैं तो सबसे पहले ये देखना होगा कि मैं जो बात करता हूं वो जनता के हित की, देश के हित में करता हूं या नहीं। अगर देशहित में करता हूं तो इसका मतलब है कि अपनी पार्टी के हित में बात करता हूं। उसको अलग नजरिये से देखने की किसी को कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा था कि देश में लोकतांत्रिक प्रणाली है। सभी को अपनी राय रखने का और बोलने का अधिकार है। हमारी पार्टी भी लोकतांत्रिक पार्टी है। पटना साहिब पहुंचे शत्रुघ्न सिन्हा से जब पूछा गया कि वो इस बार चुनाव कहां से लड़ेंगे, पटना साहिब से या फिर दिल्ली से? इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा था कि, ‘वक्त आने दे बता देंगे तुझे ए आसमां, हम अभी से क्या बतायें क्या हमारे दिल में है?
अब बिहार के विशेष राज्य के मुद्दे पर आए शत्रुघन सिन्हा, नीतीश को दिया अपना समर्थन, कहा- बिहार विशेष राज्य का दर्जा डिजर्व करता है
