खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री मदन सहनी ने बुधवार को राज्य खाद्य निगम के सभाकक्ष में विभाग की राज्य-स्तरीय समीक्षा बैठक की। बैठक में निगम के खाद्य निगम के मैनेजिंग डाईरेक्टर गंगा प्रसाद, खाद्य मंत्री के निजी सचिव मनिष शर्मा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी एवं जिला प्रबंधक सहित अन्य पदाधिकारी शामिल हुए। विभागीय समीक्षा के दौरान श्री सहनी ने अनाज एवं किरोसीन की अधिप्राप्ति, उठाव एवं आवंटन की जानकारी ली। साथ ही अन्नपूर्णा, अन्त्योदय योजना, मासिक निरीक्षण-पर्यवेक्षण, पंचायत वार्ड एवं अनुमंडल अनुश्रवण समिति की बैठकों के विवरण, जन शिकायत एवं न्यायालय वाद व विधायी मामलों की भी समीक्षा की।
समीक्षा बैठक में मंत्री मदन सहनी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी उपभोक्ताओं को सही समय और निर्धारित मात्रा व सही मूल्य पर अनाज मिले। अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि सर्वेक्षण के दौरान अपात्र लाभुकों का नाम सूची से हटाया जाय। एवं उन्हें पीडीएस का लाभ न मिले।
अपात्र लाभुकों का नाम सूची से हटाया जाय – मंत्री |
