देश के जाने-माने सामाजिक कार्यकर्ता और बंधुआ मजदूरों की मुक्ति के लिए अभियान चलाने वाले स्वामी अग्निवेश ने रविवार को जदयू की सदस्यता ली। उन्होंने मद्यनिषेध आंदोलन को राष्ट्रव्यापी बनाने का संकल्प दोहराया।
सामाजिक सुरक्षा का लिया संकल्प इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री एवं सदस्यता अभियान प्रभारी अरुण कुमार श्रीवास्तव, राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक, राष्ट्रीय चुनाव अधिकारी अनिल हेगड़े मौजूद थे। इस मौके पर स्वामी अग्निवेश ने असंगठित मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी व सामाजिक सुरक्षा सुनश्चित करने तथा मद्यनिषेध आंदोलन को राष्ट्रव्यापी बनाने के लिए अपना संकल्प दोहराया।