मुंबई। हाल ही में क्रिकेटर विराट कोहली से शादी करने के बाद काम से कुछ दिनों की ब्रेक लेकर अनुष्का फिर से पूरे जतन से काम में जुट गयी हैं। अब से कुछ देर पहले उन्होंने अपनी नयी फ़िल्म ‘सुई धागा’ से एक तस्वीर सोशल मीडिया में शेयर की है|
आजकल बालीवुड के कलाकार अपनी फिल्म की शूटिंग के दौरान की कई तस्वीरों और वीडियो को सोशल मीडिया पर साझा करते रहते हैं, ऐसे में फैंस के बीच उस फिल्म की पल पल की जानकारी भी मिलती रहती है और उनमें उस फिल्म को देखने की बेताबी भी बढ़ जाती, इस फोटो में अनुष्का का लुक अगर देखें तो वो काफी सीरियस और फोकस्ड नज़र आ रही हैं! तस्वीरों को देखकर लगता है जैसे वो कुछ कढ़ाई का काम कर रही हैं! ज़ाहिर है इस तरह के किरदार में उन्हें देखना बेहद दिलचस्प होगा।