अनुष्का-विराट फिर क़रीब

क्रिकेटर विराटvirat kohali & anushkha कोहली फिर से अनुष्का के अंधेरी वाले घर पर नजर आने लगे हैं। यह गेम अब भी जारी है, लेकिन इस बार कदम संभलकर रखा जा रहा है। दरअसल, जनवरी में जब विराट मुंबई में मौजूद थे तो वह अक्सर अनुष्का के फ्लैट पर ही नजर आया करते थे। फुटबॉल क्लब गोवा के को-ओनर विराट कोहली (इंडियन सुपर लीग फुटबॉल सीरीज़, गोवा फ्रैंचाइजी) शहर में होनेवाले टूर्नामेंट्स की वजह से इन दिनों यहीं हैं, लेकिन इस बार अनुष्का से जरा दूरी बनाकर चल रहे हैं।
सूत्र बताते हैं कि हालिया इंग्लैंड सीरीज़ में हार के लिए अनुष्का की मौजूदगी को जिम्मेदार ठहराने की खबरों से विराट काफी तंग आ चुके हैं। उस वक्त जब लोगों ने इस बात को पॉइंट आउट करना शुरू किया था तो टेस्ट सीरीज़ मैनेजर सुनील देव ने मीडिया से कहा था कि वह अनुष्का को विराट के साथ रहने के लिए आपत्ति नहीं जता सकते, क्योंकि उन्हें बीसीसीआई सेक्रेटरी संजय पाटील की ओर से अनुमति दी गई है।
वैसे, इन दोनों से जुड़ी खबरों में अगली खबर यह है कि बहुत जल्द अनुष्का और विराट शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। हालांकि, अनुष्का इस सच से इनकार करते हुए इसे बिल्कुल बेतुका करार दे रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *