अभिनेता और भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने फिल्ममेकर अनुराग कश्यप के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पाकिस्तान नीति की आलोचना किए जाने पर नाराजगी जताई है। सिन्हा ने कहा कि दोनों देशों के रिश्ते सुधारने के लिए प्रधानमंत्री के प्रयासों की अनदेखी नहीं की जानी चाहिए। अंग्रेजी अखबार हिंदुस्तान टाइम्स से उन्होंने कहा, ”पहले तो मैं यह साफ कर दूं कि मैं अनुराग और उसके भाई अभिनव को बहुत पसंद करता हूं। इसके साथ ही यह भी कहना चाहता हूं कि मैं हमारे जोशीले ओजस्वी एक्शन हीरो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने दोनों देशों के बीच शांति के लिए किए गए प्रयासों पर बहुत गर्व करता हूं। हमारे प्रधानमंत्री के बहादुर प्रयासों को इसलिए नजरअंदाज नहीं करना चाहिए कि वर्तमान में ऐसे प्रयास गतिरोध पर थम गए। अनुराग और वे सभी जो पीएम के पाकिस्तान के प्रति उदार नीति की आलोचना करते हैं उन्हें याद रखना चाहिए कि राजनीतिक माहौल तेजी से बदलता है आज के दोस्त कल के कट्टर दुश्मन हो सकते हैं और आज जो दुश्मन है वह कल दोस्त बन सकता है।”
शत्रुघ्न सिन्हा ने साथ ही सवाल किया कि अनुराग कश्यप के मोदी की पाकिस्तान यात्रा का करण जौहर की फिल्म से समानता करने का क्या तुक था। उन्होंने कहा, ”मेरे यह बात बिलकुल समझ नहीं आई। हमारे प्रधानमंत्री की ऐतिहासिक यात्रा को महत्वहीन मत बनाइए। मैं समझ नहीं पाया हूं कि पीएम की पाक यात्रा और करण जौहर की फिल्म में क्या कनेक्शन है। साथ ही मेरे करण जौहर और अनुराग कश्यप का कनेक्शन भी समझ नहीं आया।”