समस्तीपुर | शनिवार को होटल संध्या डीलक्स समस्तीपुर में अथर्व वेलफेयर सोसाइटी का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिस में लगभग 200 की संख्याओं में उपस्थित कार्यकर्ताओं को स्टेट हेड श्री सुमित कुमार ने डेंगू, चिकनगुनिया, स्वाइन फ्लू (H1N1), मस्तिष्क ज्वर एवं मलेरिया जैसी संक्रामक बीमारियों की रोकथाम तथा जन जागरूकता एवं औषधि वितरण का प्रशिक्षण दिया, उन्होंने बताया कि अथर्व वेलफेयर सोसाइटी आयुष विभाग (भारत सरकार) के निर्देशानुसार डेंगू, चिकनगुनिया, स्वाइन फ्लू (H1N1), मस्तिष्क ज्वर एवं मलेरिया जैसी संक्रामक बीमारियों के रोकथाम हेतु एंटीडोट दवा का वितरण विभिन्न राज्यों में कर रही है| ज्ञात हो कि बिहार राज्य के प्रत्येक भाग में अथर्व वेलफेयर सोसायटी द्वारा बीमारियों के रोकथाम हेतु एंटीडोट दवा का निशुल्क वितरण पंजीयन कर किया जाएगा|
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री घनश्याम तिवारी ने वीडियो कांफ्रेंस के द्वारा सभी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण एवं संबोधित किया| विशिष्ट अतिथि के तौर पर राष्ट्रीय जनता दल के वर्तमान विधायक मोहम्मद अख्तरुल इस्लाम शाहीन एवं लोजपा जिला अध्यक्ष श्री जितेंद्र कुशवाहा उपस्थित थे|
जोनल हेड श्री संतोष कुमार ने बताया कि अथर्व संस्था भारत को पूर्णता बीमारियों से रोग मुक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है|
आयोजित सभा में अंग जोनल हेड श्री अमित कुमार, ऑपरेशन हेड श्री गौरव पासवान, समस्तीपुर जिला कोऑर्डिनेटर सुमन कुमार, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर में श्री राजीव कुमार, प्रकाश चंद्र यादव, सरिता कुमारी, कंचन देवी,ललित प्रसाद यादव एवं विलेज कोऑर्डिनेटर मौजूद थे|
विज्ञापन