मुंगेर- शहर में बसंत पंचमी पर्व धूमधाम से मनाया गया । इस मौके पर अथर्व वेलफेयर सोसायटी के तत्वधान मे मां सरस्वती के पूजा का आयोजन बड़ी केशोपुर मोहनपुर स्कूल के समीप किया गया जहां स्टेट हेड सुमित कुमार (अथर्व ग्रुप) ने लोगों को डेंगू ,स्वाइन फ्लू ,चिकनगुनिया ,मस्तिष्क ज्वर जैसी घातक बीमारियों के रोकथाम के लिए भारत सरकार आयुष मंत्रालय एवं अथर्व वेलफेयर सोसायटी के प्रयासों की जानकारी दी एवं इन बीमारियों से बचाव हेतु लोगों को जागरुक किया. अमित कुमार ने बताया कि इन बीमारियों का स्थाई रोकथाम होम्योपैथिक आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सा पद्धतियों द्वारा संभव है. ज्ञात हो कि जल्द ही सोसायटी द्वारा हर घर में इन बीमारियों से लड़ने के लिए एंटीडोट का डिस्ट्रीब्यूशन किया जाएगा.
सरस्वती पूजा के शुभ अवसर पर अथर्व वेलफेयर सोसायटी के स्टेट हेड सुमित कुमार के ने माता सरस्वती को खिचड़ी का भोग लगाकर लोगों को प्रसाद खुद से परोस कर खिलाया. इस आयोजन में लोगो ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया. उनके सहयोग में ऑपरेशन हेड गौरव कुमार डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर अमन कुमार गंगा एवं जोनल हेड कुमार ने महत्वपूर्ण योगदान दिया. इस आयोजन में स्टेट हेड सुमित कुमार , जोनल हेड अमित कुमार, जिला कोऑर्डिनेटर अमन कुमार गंगा, स्काउट डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर नितेश कुमार, ऑपरेशन गौरव कुमार पासवान उपस्थित थे. इसके अलावा शहर के कई शैक्षणिक संस्थानों में पूजन का कार्यक्रम हुआ।