(रिपोर्ट – अनुभव)
पटना जिले के घोसवरी थाना क्षेत्र के सम्यागढ़ ओपी अंतर्गत गांव के एक घर में जमीन के गर्म होने का मामला सामने आया है। सम्यागढ़ ओ पी के ठीक पीछे हीरा सिंह का मकान है। मकान के बरामदे में जहां से सीढ़ी ऊपर की ओर जाती है, ढाई से तीन फीट के क्षेत्रफल की जमीन गर्म हो गई है। जानकारी देते हुए हीरा सिंह ने बताया कि दो दिनों से उन्हें ऐसा महसूस हो रहा था, लेकिन काफी हल्का गर्म होने की वजह से उन्होंने इस ओर गंभीरता पूर्वक ध्यान नहीं दिया। परंतु मंगलवार को जमीन धीरे-धीरे अधिक गर्म होती गई और उस गर्म जगह का क्षेत्रफल भी धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है। चर्चा सुन पूरे दिन इस जगह को देखने वालों का तांता लगा रहा।तत्काल ही हीरा सिंह के परिवार ने उस जगह को खाली कर दिया गया है। उस मकान के आसपास रहने वाले लोग, साथ ही साथ पूरे गांव के लोग किसी अनहोनी की आशंका से लोग दहशत में हैं। ग्रामीणों इंतजार कर रहे हैं कि कब भूगर्भ वैज्ञानिक आएंगे और मामले की जांच करेंगे।