अगर आप कंप्यूटर सेण्टर चलाते हैं तो आपके लिए बहुत फायदे की खबर, आप भी कर सकते अभी 25 हजार रूपये तक की बचत

बिहार पत्रिका (शिक्षा डेस्क)

अगर आप भी कम्प्यूटर प्रशिक्षण के क्षेत्र से जुड़े हैं या जूड़ना चाहते हैं तो आपके लिए ये खबर बहुत हीं महत्वपूर्ण है। आप एक मान्यता प्राप्त देश के बड़े संस्थान के साथ जुड़कर काम कर सकते हैं। इसके लिए आपको लाखों रूपये खर्च करने की आवश्यकता नहीं है। मात्र 5 से 10 हजार रूपये में आप मान्यता प्राप्त संस्थान से जूड़ कर काम कर सकते हैं। जी हाँ हम बात कर रहे हैं Global Institute of Information Technology (GIIT) की। GIIT अन्तर्राष्ट्रीय प्रमाणक संस्थान से प्रमाणित है।

 

जब देश और दुनिया डिजिटल हो रही हो तो आज के समय कोई व्यक्ति अगर डिजिटल नहीं है तो साक्षर की श्रेणी में नहीं आ सकता है। लोंगो को डिजिटल साक्षर बनाने हेतू सरकार ने भी कई योजनाओं को क्रियान्वित किया है।

कुछ सरकार से मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाने भी इस क्षेत्र में कई सालों से कार्य कर रही हैं। इसी क्रम में एक नाम है ग्लोबल इन्स्टीच्यूट ऑफ़ इन्फाॅरमेशन टेक्नोलोजी (जीआईआईटी) का। ग्लोबल इन्स्टीच्यूट ऑफ़ इन्फाॅरमेशन टेक्नोलोजी पिछले बीस वर्षों से अपनी शाखाओं के माध्यम से बच्चों को कम्प्यूटर प्रशिक्षण देने का कार्य कर रहा है। संस्थान की कई शाखाएँ पुरे देश में चल रही है।

इस वर्ष की भी वार्षिक बैठक में कुछ समय सीमा तक शाखाएं बिलकुल निःशुल्क खोलने का निर्णय 

संस्थान के वार्षिक बैठक में इस बार भी डिजिटल इण्डिया मुहिम को बढ़ाने का कार्य करने का निर्णय लिया है। इस क्रम में संस्थान निश्चित समय सीमा तक कुछ राज्यों में अपनी शाखाएँ बिलकुल निःशुल्क खोलने का निर्णय लिया है। इसका फायदा सिर्फ वही लोग उठा सकेंगे जो पहले से कम्प्यूटर प्रशिक्षण क्षेत्र में जूडे़ हैं या पहले से कम्प्यूटर प्रशिक्षण संस्थान चला रहे हैं।

संस्थान के मुख्य मार्केंटिग अधिकारी पूर्णेन्दू पुष्पेश ने बताया कि इस वक्त संस्थान से जूड़ने वाले लोंगो को सीधे-सीधे 25 हजार रूपये की बचत होगी। उन्हें सिर्फ अपने सेण्टर के लिए कुछ सीटें आवंटित करनी होगी, और GIIT का अधिकृत केंद्र उन्हें दे दिया जायेगा। इसके पश्चात वो अपने ही सेण्टर से GIIT के सभी कोर्स को चलने के लिए अधिकृत हो जायेंगे। संस्थान से जुड़ने के लिए एक लिंक जारी किया गया है।

https://goo.gl/forms/cW65ymux5Y6GGwiX2

कई राज्यों में चलती है GIIT की शाखाएँ

श्री पुष्पेश ने बताया कि बिहार यूपी, बंगाल, राजस्थान के अलावे GIIT देश के कई राज्यों अपनी शाखाएँ संचालित कर रही है। प्रत्येक राज्यों में संस्थान के दो से तीन संयोजक भी नियूक्त है। संस्थान की अपने वेबसाइट www.indiagiit.com पर विस्तृत जानकारी ली जा सकती है।

कई सरकारी परियोजनाओं से लाभान्वित होती हैं GIIT की शाखाएँ

श्री पुष्पेश ने बताया कि इसके अलावे कई सरकारी परियोजनाओं से भी GIIT की शाखाएँ लाभान्वित हो रही है। प्रधानमंत्री कौशल विकाश योजना सहित कई सरकारी योजना भी GIIT के माध्यम से क्रियान्वित होती है। अभी हाल हीं में पूरे देश में संस्थान के करीब 500 शाखाओं ने ‘‘डिजिटल इण्डिया’’ के ‘‘दिशा’’ कार्यक्रम के अंतर्गत 50 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं को डिजिटल ट्रेनिंग प्रदान कराने का कार्य किया है। बिहार में ‘‘दिशा’’ कार्यक्रम कें अन्र्तगत समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित बाल समेकित विकास योजना के द्वारा आंगनबाड़ी सेविकाओं को डिजिटली प्रशिक्षित करने का कार्य भी GIIT की शाखाओं को हीं दिया गया था। जिसक लाभ संस्थान के सैकड़ों शाखाओं ने उठाया।

 

 

GIIT से अधिकृत होने के बाद कम्प्यूटर बेसिक से उच्च शिक्षा तक अपनी शाखाओं से हीं करा सकते हैं

GIIT से जूड़ने वाली शाखाएँ कम्प्यूटर की बेसिक से लेकर उच्च शिक्षा तक का संचालन कर सकती हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि छात्रों से मिलने वाली फीस पूर्णतः आपकी रहेगी। GIIT प्रशासन सिर्फ आपसे रजिस्ट्रेशन फी लेगी जो मुख्य कोर्सों के लिए मात्र 50 से लेकर 450 रूपये तक की कोर्स के समयावधि के अनुसार होती है।

माइक्रोसोफ्ट सर्टिफिकेशन के लिए भी अधिकृत है GIIT 

पूरे विश्व में मान्य माइक्रोसोफ्ट ऑफिस सर्टिफिकेशन के लिए भी GIIT अधिकृत है। जिससे आप अपने क्षेत्र के बच्चों को एक महत्वपूर्ण कोर्स के साथ-साथ एक वैल्यूवल सर्टिफिकेट भी प्रदान कर सकते हैं। यह सर्टिफिकेट माईक्रोसाॅफ्ट द्वारा दिया जाता है।

रेणुका ग्लोबल स्कूल, GIIT की सिस्टर कंपनी है

विभिन्न राज्यों में पिछले कुछ वर्षों से संचालित रेणुका ग्लोबल स्कूल GIIT से अधिकृत है।

GIIT से जूड़ने के लिए आप नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

https://goo.gl/forms/cW65ymux5Y6GGwiX2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *