पटना 29 जनवरी 2017
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की राज्य कार्यसमिति की विस्तारित बैठक गेट टुगेदर हॉल, तारामंडल के सामने. पटना में महासभा के प्रदेश अध्यक्ष ई.जे.के. दत्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का उदघाटन महासभा के राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष श्री राजीव रंजन प्रसाद ने दीप प्रज्जवलित कर किया। अपने उद्घाटन संबोधन में महासभा के राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष श्री राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि दहेज मुक्त वैवाहिक समारोहों, विधवा विधुर परिचय सम्मलेन एवं नौजवानों के लिए कैरियर काउंसिलिंग इस वर्ष के लिए संगठन के सर्वाधिक महत्वपूर्ण कार्यक्रम होंगे। श्री प्रसाद ने कहा कि नगर निकायों के चुनाव कायस्थ समाज के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण है। क्योंकि इस चुनाव में कायस्थ मतदाताओं की संख्या निर्णायक है। महासभा इस चुनाव में कायस्थ प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने के लिए वातावरण बनायेगी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री श्री विश्व विमोहन कुलश्रेष्ठ ने जिला इकाइयों के पुनर्गठन की योजना पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि संगठनात्मक पुनर्गठन कार्यक्रम 1 मार्च के पूर्व संपन्न करा लिया जाना अनिवार्य है।
इस अवसर पर महासभा के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. मुकेश श्रीवास्तव ने विस्तार से सदस्यता अभियान पर प्रकाश डालते हुए, बिहार इकाई से इस वर्ष 1 लाख सदस्य बनाये जाने के पूर्वनिर्धारित लक्ष्य को पूरा करने में पुरी मुस्तैदी से लग जाने की अपील की।
महासभा के प्रदेश महासचिव श्री दीपक अभिषेक एवं संघठन सचिव श्री विनय कुमार सिन्हा ने सांगठनिक गतिविधियों पर विस्तृत प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इस कार्यक्रम का शुभारम्भ चित्रगुप्त वंदना से हुआ। स्वागत भाषण श्रीमती दीप शिखा अध्यक्ष, महिला कोषांग, संचालन विनय कुमार सिन्हा एवं धन्यवाद ज्ञापन राजेश सिन्हा अध्यक्ष युवा कोषांग ने किया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. राजीव रंजन प्रसाद, पूर्व आईoएoएसo डॉ श्याम जी शहाय मुकुल श्रीवास्तव , राष्ट्रीय सचिव ई. किशोर कुमार, ई,बी.के.सहाय, डॉ. दिवाकर तेजस्वी , संजय कुमार मनु, महिला सेल की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती रागिनी रंजन, प्रदेश उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता अतुल आनंद “सन्नु”, श्रीमती संध्या श्रीवास्तव , अंजुला सिन्हा , निशी प्रसाद, संजय सिन्हा , आशुतोष श्रीवास्तव , अनिल श्रीवास्तव, अनूप कुमार, गोपाल सिन्हा , राकेश राज “गुल्लू” , राकेश मणि , धर्मेन्द्र मुन्ना , अरविन्द प्रियदर्शी, एस. के वर्मा, विकास दफ्तुआर , मनोज कुमार सिन्हा , चंद्रनयन सिन्हा , सरोज कुमार सिन्हा , कमल नयन श्रीवास्तव, राजीव रंजन , अमरदीप फूलन , हरेन्द्र लाल दास , कुमार आर्यन, साकेत सिन्हा, मधुप मणि “पिक्कू” आदि ने भी अपने विचार रखे।
उक्त जानकारी महासभा के प्रदेश प्रवक्ता अतुल आनंद सन्नु ने दी।