राजधानी पटना के खास होटल द गार्गी ग्रैंड ने क्रीसमस के अवसर पर 3 दिनों का क्रीसमस फुड करणीवेल की शुरूआत की। 3 दिनों तक चलने वाले इस फुड करणीवेल में राजधानीवासी देशी-विदेशी व्यंजनों का लुफ्त उठा सकेगे। इस मौके पर मोकडेल,मोनालीस सुप,क्रीसमस स्पेशल सलाद,फीस करी,साउथ इंडियन मटन करी,क्रीसमस पनीर,रम केक,चीज केक समेत ढेर सारे व्यंजन मौजूद होगे। इस बात की जानकारी होटल के जेनरल मैंनेजर अरूण प्रताप सिंह ने संवाददाता सम्मेलन में दी। इस मौके पर फुड मैंनेजर अविनाश सिंह ने बताया कि इस विषेश आयोजन में व्यंजनों का बुफेट माञ 550 रूपये में उपलब्ध इसमें टैक्स भी जुडा होगा। अगर किसी फैमली ने 5 बुफेट एक साथ बुक किया तो 1 बुफेट मुफ्त दिया जायेगा। इस अवसर को होटल ने बच्चों को ध्यान में रखकर तैयार किया है। बच्चों के लिए शांताक्रुस होगा वही उनके खेलने के लिए प्रयाप्त जगह होगा।
होटल द गार्गी ग्रैंड में क्रीसमस फुड करणीवेल की शुरूआत
