हांगकांग में एक सड़क के किनारे से गुजर रहे लोगों का क्रिसमस तब गुलज़ार हो गया जब सड़क पर पैसों की बारिश होने लगी | नोटों की इस बारिश में रकम भी कोई छोटी-मोटी नहीं बल्कि हज़ारों डॉलर की थी. दरअसल हुआ ये कि एक कैश डिलीवरी वैन जब वहां से गुजर रही थी तब उसका खराब दरवाजा खुल गया और नोटों की बारिश होने लगी और आसपास खड़े लोग रुपए बटोरने लगे | पास से गुजर रही गड़ियों के ड्राइवरों और पैदल गुजर रहे लोगों की इस बारिश में चांदी हो गई. वैन से गिरी कुल रकम 4.5 मिलियन डॉलर के करीब यानि 28 करोड़ 56 लाख 35 हजार 25 रुपए के करीब है |
हांगकांग की सडको पर नोटों की बारिश
