बेतिया :- बिहार के पश्चिमी चंपारण के बेतिया में एक युवती का अश्लील वीडियो बना कर परिजनों को ब्लैकमेल करनेवाले युवक को शिकारपुर पुलसि ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपित नगर के पुरानी बाजार निवासी शाबिर अली का पुत्र मो तौकीर अली है. तौकीर ने पुलसि के समक्ष कई खुलासे किये हैं. उसके बताये गये ठिकानों पर लंगड़ा दिउलिया गांव में मुन्ना मियां के घर छापेमारी की गयी.
मीडिया रिपोट के मुताबिक आरोपी युवक पर पीड़िता का दो महीने तक यौन शोषण करने एवं अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग भी करने का अारोप लगा है. मामला जिले के नरकटियागंज का है, जहां शहर के पुरानी बजार मोहल्ले के युवक ने अपने ही मोहल्ले की एक लड़की को पहले तो हथियार के बल पर दुष्कर्म किया. साथ ही उसका अश्लील वीडियो बनाकर पूरे परिवार को ब्लैकमेल करने लगा.
पुरानी बाजार का रहने वाला तौकीर ने कथित रूप से जबरन दलित लड़की के साथ दुष्कर्म करने के बाद उसके पिता को अश्लील वीडियो दिखाकर निकाह करने और जमीन लिखने के लिए दबाव बनाने लगा. बाद में पीड़िता के पिता ने इसकी शिकायत पुलसि अधीक्षक से की. इस पर कार्रवाई करते हुए पुलसि ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया. पुलसि ने युवक के यहां से हथियार भी बरामद किये हैं. आरोपी युवक शादीशुदा है. पुलसि पूरे मामले की तफ्तीश कर आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है.