- स्वास्थ्य-शिक्षा-न्याय अभियान, के तहत पटना साइंस कॉलेज मैदान में एक विशाल रैली का आयोजन किया गया।

- रैली में हजारों – हज़ार छात्रों का जनशैलाव उमड़ पड़ा।
आज तमाम छात्र संगठन मिलकर पटना साइंस कॉलेज के मैदान में स्वास्थ्य-शिक्षा-न्याय अभियान, के तहत एक विशाल रैली का आयोजन किया गया। रैली में हजारों – हज़ार की संख्या में छात्रों का जनशैलाव उमड़ पड़ा रैली में छात्र नेताओं ने पटना विश्वविद्यालय के रिसर्च स्कॉलर संजीत कुमार एवं रयान इंटरनेशनल स्कूल के छात्र प्रद्युम्न की मौत पर सबाल उठाया गया। छात्र रैली में मधेपुरा सांसद पप्पू यादव भी शामिल हुए, छात्रों को संबोधित किये एवं छात्रों के साहस को बढ़ाने का काम किया। इस रैली में तीन प्रस्ताव ध्वनि मत और सहमति से पास किया है। जिसमे निजी अस्पताल, निजी शिक्षण संस्थान, निजी छात्रावास पर एक मजबूत कानून बनाने की मांग।स्वास्थ्य-शिक्षा-न्याय हस्ताक्षर अभियान के साथ एक लाख लोगों को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है।
आज इस रैली का सबसे बड़ी जीत पारस अस्पताल हुए पस्त ,छात्र प्रतिनिधि के आगे हुए नस्मतक। रैली स्थल पर आकर पारस अस्पताल के प्रतिनिधि ने चार लाख रुपये का चेक वापस किये और शेष राशि एक सप्ताह के अंदर, जांच होने पर और दोषी पाए जाने पर 50 लाख रुपया का आर्थिक दंड और इलाज कर रहे डॉक्टर के टीम पर दर्ज कराई जाएगी मुकदमा, इसका वचन दिया है। आज के रैली में यूथ फ़ॉर स्वराज के प्रदेश अध्यक्ष सुनील, पटना विश्वविद्यालय J S D के कोडिनेटर राव सुमंत सम्राट, जनअधिकार छात्र परिषद् के प्रदेश अध्यक्ष गोतम आनंद, पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ के उपाध्यक्ष अंशुमान, छात्र राकांपा के अमित सरोगी, राजद से राँकी यादव, पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ कार्यकारिणी सदस्य राम कुमार सिंह, मंच संचालन किया नीरज कुमार मुन्ना, प्रिया राज, आर्यन, प्रशांत, प्रताप आजाद चाँद, असद रजा, जिवू खान, कुशागर अखिलेश अशोक, अमरदीप, राहुल मोद्सिर, राणा यादव, नीतिश पटेल, सुशील सागर आदि हजारों-हज़ार की संख्या में छात्रों शामिल हुए ।
Advertisement

