विक्रम (पटना) के दतियाना पंचायत के पूर्व मुखिया व स्वतंत्रता सेनानी रामचंद्र सिंह का 84 वर्ष की अवस्था में मंगलवार की रात पैतृक गाँव दतियाना में निधन हो गया।दो पुत्र व पांच पौत्र के भरेपुरे परिवार के मुखिया रामचंद्र बाबू स्वामी सहजानंद के किसान आंदोलन के अगुवा सदस्य थे।आजादी के लड़ाई के दौरान कई बार जेल भी गए थे।सामाजिक सरोकार से सदैव अपने आप को जोडकर इन्होंने रखा था।आजादी के बाद के दशकों में समतामूलक समाज के निर्माण के अभियान में शामिल थे।राष्ट्रीय युवा जागरूक मोर्चा के द्वारा रामचंद्र बाबू के निधन पर राजधानी पटना में एक शोक सभा का आयोजन किया गया।शोक व्यक्त करनेवालों में राज्यसभा सांसद डॉ सीपी ठाकुर केन्द्रीय मंत्री राम कृपाल यादव विधायक सिद्धांरत कुमार पूर्व विधायक रामजन्म शर्मा ऊषा विद्यार्थी अनिल कुमार भाजपा नेता विकास शाही पत्रकार अनूप ना सिंह कन्हैया जी शामिल हैं।