स्पैम वायरस से फेसबुक अकाउंट पर हमला

facebook

नई दिल्ली : फेसबुक यूजर्स के बीच एक वायरस ने इन दिनों आतंक मचा रखा है। ये स्पैम वायरस फेसबुक अकाउंट पर हमला करता है और उसमें पॉर्न तस्वीरें और वीडियो डाल देता है। ये मलिशस सॉफ्टवेयर यानि मालवेयर फेसबुक अकाउंट पर अटैक कर रहा है और यूजर्स शर्मसार होकर अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को सफाई देते फिर रहे हैं।
इस मालवेयर अटैक से कई यूजर्स का फेसबुक टाइमलाइन और न्यूज फीड अश्लील तस्वीरों और वीडियोज के साथ भर गया था। आगरा, बरेली, इलाहाबाद में ऐसे कई यूजर्स ने अपना दुखड़ा सुनाया। इन लोगों को अपनी सफाई देने के लिए दोस्तों और रिश्तेदारों के सामने मजबूर होना पड़ा कि उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया है। इन लोगों का कहना है कि वह इस वायरस के डर से अपना एफबी अकाउंट इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं। यह अटैक सोशल मीडिया पर एक मैसेज के साथ शुरू होता है, जिसमें लिखा होता है कि जल्दी देखें क्योंकि यह आपका वीडियो है। जब कोई इस लिंक पर क्लिक करता है, तब उसकी पूरी टाइमलाइन और इनबॉक्स अश्लील संदेशों से भर जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *